गणतंत्र दिवस पर मथुरा में बवाल, पथराव संग चले लाठी डंडे; मौके पर पहुंचा पुलिस फोर्स
परखम में सुबह-सुबह हुए बवाल की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद विवाद शांत हो सका।
मथुरा के परखम में गणतंत्र दिवस की सुबह-सुबह बवाल हो गया। परखम क्षेत्र में दो पक्षों के लोग आमने-सामने आ गए। लाठी डंडे चले और फिर दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया। जिसके बाद क्षेत्र में भगदड़ मच गई। सूचना मिलते ही कई थानों का पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। फिलहाल स्थिति पर नियंत्रण कर लिया गया है।