गाजियाबाद। सिद्धार्थ विहार में तेज रफ्तार का कहर सामने आया है। बृहस्पतिवार को एक स्कॉर्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गई। इस घटना में दो युवक घायल हो गए जबकि तीन को हल्की चोटें आईं। गाड़ी में कुल पांच लोग सवार थे।
सिद्धार्थ विहार पुलिस ने बताया कि गाड़ी की स्पीड इतनी तेज थी कि एयर बैग नहीं खुलती तो बड़ी घटना हो जाती। यह यह घटना सिद्धार्थ विहार के सेक्टर 7 और 8 के पास हुई। पास में ही जल निगम की चौकी है।
पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल भेजा है। इस घटना के बाद घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई।