शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने नशे और देह व्यापार करने वाले दो गैंग के नौ अपराधियों को किया गिरफ्तार
नेहा सिंह तोमर
गाजियाबाद। शालीमार गार्डन थाना पुलिस ने एसीपी सिद्धार्थ गौतम की अगुवाई में नशे व देह व्यापार करने वाले दो गैंग के नौ अपराधियों, जिनमें एक अभियुक्ता भी शामिल है, को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया।
यह जानकारी देते हुए एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि शालीमार गार्डन ने जहां मादक पदार्थ की भारी खेप के साथ सलमान, साजिद, मोहसिन व वंश निवासीगण सीमापुरी को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। वहीं देह व्यापार का अनैतिक गोरखधंधा करने वाले मो. उमर व इकरार निवासीगण शहीदनगर, ध्रूव व मंगलदास निवासीगण नन्दनगरी दिल्ली व डीएलएफ में रहने वाली महिला अभियुक्ता को हिरासत में लेकर अदालत के सामने पेश कर दिया।