गाजियाबाद। साहिबाबाद स्थित स्वामी विवेकानंद सरस्वती विद्या मंदिर में स्किल डेवलपमेंट के अंतर्गत स्पोर्ट्स कैंप का आयोजन किया जा रहा है । इसमें विभिन्न खेलों में विद्यार्थी प्रतिभाग कर अपनी क्षमता का प्रदर्शन कर रहे हैं। मीडिया प्रभारी ललिता त्यागी ने बताया कि इस कैंप में शूटिंग , कबड्डी , जूडो , कुश्ती , बैडमिंटन , खो खो , वॉलीबॉल तथा योगासन आदि खेल हैं । 12 दिवसीय इस कैंप में 150 बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
इस आयोजन में विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री जगदीश रघुवंशी के साथ खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष रामकुमार त्यागी तथा कोच विरेश नैन , विशाल सक्सेना , निशु , नीलम रावत आदि बच्चों को विभिन्न कौशल एवं तकनीक तथा नियमों की जानकारी देकर उनका उत्साहवर्धन कर रहे हैं ।