जिला अस्पताल में अचानक कान्हा के भजनों पर नाचने लगी महिला, जुटी देखने वालों की भीड़ |

Update: 2023-11-24 07:42 GMT

मथुरा के जिला अस्पताल में एक महिला की हरकत देख लोग हैरान रह गए। वो अचानक कान्हा के भजनों पर नाचने लगी। यहां तक को ठीक लेकिन भीड़ तब जुटना शुरू हुई, जब इस महिला ने अलग ही नाटक करना शुरू कर दिया। कभी वो सड़क पर लेट जाती, तो कभी चिल्ला उठती। 

मथुरा के जिला अस्पताल में शुक्रवार की सुबह एक महिला के हाई वोल्टेज ड्रामा ने सभी को परेशान करके रख दिया। महिला कान्हा के गानों पर डांस करती कभी जमीन पर लेट जाती। महिला के ड्रामे को देखने के लिए मरीजों की भीड़ लग गई। 

सीएमओ ने कोतवाली में फोन करके महिला कांस्टेबल की मांग की। कई बार फोन करने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। इससे पहले महिला ने बाग बहादुर चौकी के सामने ड्रामा किया। पुलिस ने जिला अस्पताल महिला को भेजकर अपना पीछा छुड़ा लिया।  

Tags:    

Similar News