Taj Mahal_ ताज के पूर्वी गेट पर भिड़े विदेशी पर्यटक, जमकर चले लात-घूसे; जानिए क्यों हुई लड़ाई
आगरा में ताज महल देखने आए विदेशी पर्यटकों में पूर्वी गेट पर मारपीट हो गई। दोनों तरफ से जमकर लात-घूंसे चले. यह देख मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पर्यटन पुलिस मौके पर आयी, जिसके बाद मामला शांत हो सका.बताया गया है कि ताज महल के पूर्वी गेट पर विदेशी पर्यटकों के बीच विवाद हुआ था. विवाद का मुद्दा था गोल्फ कोर्ट. हुआ कुछ यूं कि एक पर्यटक पहले ही गोल्फ कोर्ट में बैठ गया था, उसके बाद दूसरा पर्यटक भी उसी जगह पर बैठने की जिद करने लगा. इस बात पर दोनों में झगड़ा हो गया।ताज महल के पास विदेशी पर्यटकों को इस तरह झगड़ते देख मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही पर्यटन पुलिस मौके पर पहुंच गई. दोनों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया गया।