गाजियाबाद में आवारा कुत्तों का आतंक, एक बच्चा पर किया हमला, देंखे वीडियो
सोनू सिंह
गाजियाबाद। आवारा कुत्तों का आतंक कम होने की जगह बढ़ता ही जा रहा है। गाजियाबाद की नीलमणि कॉलोनी न्यू हिंडन विहार में आवारा कुत्तों ने एक बच्चा पर हमला कर दिया। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।
सीसीटीवी में देखा जा सकता है कि एक बच्चा खुद को दो कुत्तों से बचाने के लिए भागता है लेकिन कुत्ते बच्चा पर हमला कर देता है। इसके चलते वह गिर जाता है। यह पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। बता दें कि नीलमणि कॉलोनी न्यू हिंडन विहार में आवारा कुत्तों आते जाते हुए बच्चों पर हमला करते रहते हैं।