युवती से मोबाइल लूटने वाला बदमाश गिरफ्तार, मोबाइल बरामद

Update: 2024-04-14 12:17 GMT


-ट्रॉनिका सिटी थाना क्षेत्र के पावी सादकपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया

गाजियाबाद। गाजियाबाद के थाना ट्रॉनिका सिटी क्षेत्र के पावी सादकपुर कब्रिस्तान के पास से पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार किया। बदमाश के कब्जे से मोबाइल बरामद हुआ है। गिरफ्तार बदमाश ने पूछताछ में बताया उसने पूजा कॉलोनी में एक युवती से मोबाइल लूटा था। जिसको वह बेचने की फिराक में क्षेत्र में घूम रहा था। तभी पुलिस ने उन्हें पकड़ लिया।

एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि ट्रॉनिका सिटी थाना पर मोहम्मद अहमद निवासी पुनीत एनक्लेव पूजा कॉलोनी ने सूचना दी की। बाइक सवार बदमाशों ने उनकी बेटी से मोबाइल लूट लिया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर टीम गठित कर दी। पुलिस ने उनकी बेटी से मोबाइल लूटने वाले बदमाश को पावी सादकपुर कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया। पूछताछ में बदमाश ने अपना नाम रिहान निवासी पुनीत एनक्लेव बताया है। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस मामले में और पूछताछ कर रही है।

Tags:    

Similar News