लखीमपुर खीरी। नीमगांव में एक प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया, जहां परिजनों ने उसे पकड़ लिया। उसके बाद घरवालों ने युवक को लाठी-डंडों से पिटाई की। जिसके चलते उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, सुबह-सुबह मिर्जापुर निवासी 19 वर्षीय नागेश अपनी प्रेमिका के घर पहुंचा तभी पीछे से य़ुवती के घरवालों ने रंगेहाथों पकड़ लिया। उसके बाद आक्रोशित घरवालों ने नागेश को लाठी-डंडों से मारकर लहूलुहान कर दिया।
उसी समय युवक किसी तरह लड़की के परिवारजनों के चंगुल से भाग निकला और अपने फोन से पुलिस को सूचना दी। मौके पर पुलिस पहुंची और नागेश को घर से बाहर निकालकर जिला अस्तपताल ले गए। लेकिन वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।