मथुरा। उत्तर प्रदेश के मथुरा में बीती रात बड़ा हादसा हो गया। नई बस्ती में इमारत की एक दीवार अचानक झोपड़ी के ऊपर गिर गई। इससे झोपड़ी में सो रहे पांच लोग मलबे में दब गए। इसकी वजह से एक बच्ची की मौत हो गई जबकि 4 अन्य घायल हैं। बच्ची की उम्र लगभग ढाई साल बताया जा रहा है। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भेजा।
CO सदर प्रवीण मलिक ने इस मामले में बताया कि रात लगभग 3 बजे के आस-पास सूचना मिली कि नई बस्ती में एक दीवार झोपड़ी के ऊपर गिर गई है। तत्काल वहां की स्थानीय पुलिस को मौके पर भेजा गया और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। आस मोहम्मद, उनकी पत्नी और उनके तीन बच्चे झोपड़ी में थे। सभी को मलबे से निकाला गया जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई है बाकि सभी लोग खतरे से बाहर हैं।