यूपी उपचुनाव: समाजवादी पार्टी ने 6 उम्मीदवारों के नामों की एलान की, इन्हें मिला टिकट
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर उपचुनाव होने वाला है। इसे देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने 10 में से छह सीटों पर अपने प्रत्याशियों की सूची जारी कर दी है। सपा ने जिन सीटों पर अपने प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं उनमें से लगभग उसके ही सदस्यों के इस्तीफे से खाली हुई सीटें है।
समाजवादी पार्टी द्वारा जारी किए गए सूची के मुताबिक, करहल से तेज प्रताप यादव, सीसामऊ से नसीम सोलंकी, फूलपुर से मुस्तफा सिद्दीकी, मिल्कीपुर से अजित प्रसाद, कटेहरी से शोभावती वर्मा, मझवां से ज्योति बिंद को टिकट दिया गया है।