विंडसर एंड नोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन शिप्रा सन सिटी में विश्वकर्मा पूजा
गाजियाबाद। विंडसर एंड नोवा अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन शिप्रा सन सिटी ने मेंटेनेंस एजेंसी के स्टाफ के अशोक रोड पार्क के वाटर टैंक रूम में विश्वकर्मा पूजा की। इस मौके पर सभी के कल्याण के लिए हवन भी किया। मौके पर अपार्टमेंट ओनर एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी बालियान, सचिव वीडी शर्मा, कोषाध्यक्ष ललित पांडे,आरपी सिंह, राजेश पांडे आदि मौजूद रहे।