ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे खांकरा में हादसा, अनियंत्रित कार खाई में गिरी, दो लोगों की मौत, चालक घायल
हादसा सुबह लगभग पांच बजे हुआ. कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी. इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया।
मंगलवार सुबह ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर दर्दनाक हादसा हो गया। खांकरा में एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इस दौरान दो लोगों की मौत हो गई, जबकि चालक घायल हो गया.
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ. कार जखोली से श्रीनगर की तरफ जा रही थी. इस दौरान खांकरा के पास हादसा हो गया।