देहरादून एयरपोर्ट पर मौसम खराब, प्रयागराज से देहरादून आने वाली फ्लाइट डायवर्ट, तीन रद्द
सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब रहा। जिसके कारण प्रयागराज से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया।
खराब मौसम के कारण देहरादून हवाई अड्डे पर हवाई यातायात लगातार दूसरे दिन प्रभावित रहा। जिसकी वजह से प्रयागराज से देहरादून आ रही एक फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा. वहीं तीन अन्य उड़ानें रद्द कर दी गईं. इससे पहले रविवार को भी इंडिगो की दो फ्लाइटों को डायवर्ट करना पड़ा था।
सोमवार को सुबह से ही मौसम खराब रहा। जिसके कारण प्रयागराज से देहरादून आ रही इंडिगो की फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। विमान ने सुबह 9:11 बजे प्रयागराज से उड़ान भरी और लखनऊ डायवर्ट होकर 11:50 बजे देहरादून पहुंच सका।