गाजियाबाद: जल्द पटरी पर दौड़ेगी दिल्ली-मेरठ रैपिड रेल, कुछ हफ्तों में शुरू होगी 17 किमी की दूरी
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के निदेशक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना का 17 किलोमीटर लंबा साहिबाबाद-दुहाई डिपो प्राथमिकता खंड कुछ हफ्तों में चालू हो जाएगा।;
By : Abhay updhyay
Update: 2023-07-22 06:35 GMT
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (NCRTC) के निदेशक विनय कुमार सिंह ने शुक्रवार को कहा कि दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस परियोजना का 17 किलोमीटर लंबा साहिबाबाद-दुहाई डिपो प्राथमिकता खंड कुछ हफ्तों में चालू हो जाएगा।
यहां पारगमन-उन्मुख विकास पर एक कार्यशाला को संबोधित करते हुए अधिकारी ने कहा, "यह देश में गुणवत्तापूर्ण पारगमन सेवाओं के मामले में एक महत्वपूर्ण सफलता है।"