काँवड़ यात्रा: योगी को पीएम बनाने की कामना लेकर हरिद्वार पहुंची बुलडोजर काँवड़!

Update: 2023-07-11 11:56 GMT

आस्था और रोमांच का अनोखा संगम यानि श्रावण मास कांवर मेला अपने चरम पर है। कांवड़ मेले में आस्था के नित नए रंग देखने को मिल रहे हैं. दोपहिया और चारपहिया वाहनों की भारी भीड़ के बीच पहली बार उत्तर प्रदेश से बुलडोजर हरिद्वार पहुंचे हैं।बुलडोजर बना आकर्षण का केंद्र देशभर में बुलडोजर बाबा के नाम से मशहूर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रधानमंत्री बनाने की कामना से मेरठ का कश्यप परिवार हरिद्वार में कावंड लेकर आया है।बुलडोजर से गंगाजल लेकर यह परिवार सकोती चीनी मिल स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेगा। यदि वर्ष 2024 में योगी प्रधानमंत्री बने तो परिवार अगले सावन में कांवर मेले में बुलडोजर के साथ दो जेसीबी लाएगा।

हर साल लाखों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं

हर साल बाइक, कार, लोडर, ट्रैक्टर ट्रॉली और ट्रक जैसे लाखों बड़े वाहन डाक कांवर के रूप में कांवर मेले में पहुंचते हैं। लेकिन पहली बार मेरठ के सकौती टांडा निवासी एक शिवभक्त परिवार बुलडोजर कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचा। अन्य वाहनों की तरह बुलडोजर को भी कांवर के रूप में सजाया गया था, जिस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें लगी हुई थीं।

भगवान भोलेनाथ के साथ ही सीएम योगी के जयकारे लगाते हुए हाईवे से गुजर रहे कश्यप परिवार से दैनिक जागरण ने खास बातचीत की। परिवार के मुखिया अनिल कश्यप ने बताया कि उनका पूरा परिवार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समर्थक है। क्योंकि उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ जैसा मुख्यमंत्री न पहले कभी आया है और न भविष्य में आयेगा। वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी पूरी दुनिया में देश का मान बढ़ाया है.

भोलेनाथ ने बुलडोजर खरीदने की मांगी थी मन्नत!

अनिल ने बताया कि जब योगी आदित्यनाथ मुख्यमंत्री बने थे तो उन्होंने भगवान भोलेनाथ से बुलडोजर खरीदने की मन्नत मांगी थी। हाल ही में उन्होंने एक बुलडोजर खरीदा है और मन्नत पूरी होने पर वह परिवार के सदस्य सुनील, शुभम आदि के साथ बुलडोजर पर कांवड़ लेने हरिद्वार आए हैं।

अगली इच्छा के बारे में अनिल कश्यप का कहना है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को देश के अगले प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं। इसी चाहत के साथ वह हरिद्वार से बुलडोजर लेकर मेरठ के लिए निकल पड़े हैं. शिवरात्रि पर वह सकौती शुगर मिल स्थित शिवालय में जलाभिषेक करेंगे। अनिल ने यह भी कहा कि मनोकामना पूरी होने पर अगले सावन में वह दो जेसीबी पर 102 लीटर गंगाजल लेकर अभिषेक करेंगे।

लोग सेल्फी ले रहे हैं

कावंड़ मेले में बुलडोजर कावंड़ ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा है। दोपहिया, चारपहिया वाहनों पर डाक कांवर ले जा रहे शिवभक्त और स्थानीय निवासी बीच-बीच में बुलडोजर कांवर के साथ सेल्फी ले रहे हैं। सोमवार दोपहर को बुलडोजर मेरठ से कावड़ के लिए रवाना हो गया। अनिल कश्यप ने बताया कि वह आराम से नाचते-गाते शिवरात्रि तक मेरठ पहुंचेंगे।

Tags:    

Similar News