मणिपुर में हुई घटना के विरोध में ऑल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट ऑर्गेनाइजेशन (एआईडीएसओ) और ऑल इंडिया महिला सांस्कृतिक संगठन ने गोला पार्क में प्रदर्शन किया। विवि छात्रा प्रतिनिधि मोनिका चौहान ने कहा कि मणिपुर में हुए जघन्य अपराध के लिए केंद्र सरकार पूरी तरह से जिम्मेदार है. उन्होंने सरकार से मणिपुर में शांति बहाली की मांग की. अखिल भारतीय महिला सांस्कृतिक संगठन की ओर से सरस्वती देवी ने घटना पर रोष व्यक्त करते हुए सरकार से आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की. प्रदर्शनकारियों में रेशमा पंवार, रंजना, विजेता श्रीवास्तव, रचना भट्ट, हिमानी, भानू, संदीप, कुलदीप आदि शामिल थे।