उत्तराखंड कांग्रेस: खड़गे ने बैठकर खाया बद्रीनाथ का प्रसाद, बीजेपी ने बताया सनातनियों का अपमान

Update: 2023-07-08 12:50 GMT

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे द्वारा कुर्सी पर बैठे-बैठे हाथ छूकर बदरीनाथ धाम और केदारनाथ का प्रसाद स्वीकार करने को लेकर राज्य में सियासत गरमा गई है.

प्रदेश भाजपा ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे पर भगवान बदरीनाथ के प्रसाद का अपमान करने का आरोप लगाया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक तस्वीर के जरिए पार्टी ने कहा कि खड़गे ने कुर्सी पर बैठकर बदरीनाथ धाम और केदारनाथ का प्रसाद छूकर ग्रहण किया, जो 120 करोड़ सनातनियों का अपमान है.

उन्होंने कहा कि सनातनी संस्कृति का अपमान करने के लिए कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्षों को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए. पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा बद्रीनाथ और केदानाथ का अपमान देखकर हंसते रहे.

देश का बच्चा-बच्चा इस बात से भली-भांति परिचित है कि हिंदू संस्कृति में भगवान का प्रसाद सदैव खड़े होकर और दोनों हाथों से सम्मान देकर स्वीकार किया जाता है। पार्टी के सुविधाभोगी हिंदू नेता मीडिया में चर्चा के लिए जनेऊ पहनकर फोटो तो खिंचवाते हैं, लेकिन इस तरह सनातनी संस्कृति का अपमान करने का कोई मौका नहीं छोड़ते।

Similar News