उत्तराखंड: श्रीनगर बांध से अलकनंदा में छोड़ा गया अतिरिक्त पानी, हरिद्वार-ऋषिकेश में गंगा खतरे के निशान तक पहुंचीं

Update: 2023-07-18 07:53 GMT

उत्तराखंड में आज भी पहाड़ों से लेकर मैदान तक बारिश का सिलसिला जारी है. जिससे नदियां भी उफान पर हैं. श्रीनगर गढ़वाल के वरिष्ठ प्रबंधक शाहिद शेख ने बताया कि भारी बारिश के कारण अलकनंदा नदी का जल स्तर बढ़ने से श्रीनगर बांध में लगभग 3,000 क्यूसेक अतिरिक्त पानी आने की संभावना है. जिसके चलते आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से श्रीनगर डैम से पानी छोड़े जाने की सूचना जारी की गई थी. इसके बाद सुबह साढ़े नौ बजे बांध से पानी छोड़ा गया है. यह जल 10:30 बजे देवप्रयाग, 12:30 बजे ऋषिकेश और लगभग 1:30 बजे हरिद्वार पहुंचेगा. जिसके चलते देवप्रयाग, ऋषिकेश और हरिद्वार में अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

खतरे के निशान पर बह रही हैं नदियां

पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के कारण देवप्रयाग, हरिद्वार और ऋषिकेष में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है. गंगा अभी खतरे के निशान पर बह रही है।




 


Similar News