उत्तराखंड मौसम: आपदा नियंत्रण कक्ष पहुंचे सीएम धामी, अधिकारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश
उत्तराखंड में मंगलवार को बारिश के अलर्ट को देखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी देहरादून स्थित आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे. उन्होंने सभी जिलाधिकारियों से फोन पर बात करते हुए प्रशासन को अलर्ट मोड पर रहने का निर्देश दिया. सीएम ने जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों को त्वरित राहत पहुंचाने की पूरी तैयारी की जाय.जिलों में खाद्य सामग्री, आवश्यक औषधियों एवं अन्य आवश्यक वस्तुओं की पूर्ण व्यवस्था रखी जाय। सीएम ने सचिव आपदा प्रबंधन को लक्सर, खानपुर और राज्य के अन्य ऐसे स्थानों जहां कम वर्षा के बावजूद जलभराव की समस्या है, वहां जल निकासी की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए.|