उत्तराखंड मौसम: अगले चार दिनों तक छह जिलों में भारी बारिश की संभावना, येलो अलर्ट जारी
प्रदेश के इन जिलों में 3 जुलाई तक भारी बारिश के आसार हैं, पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हवा के साथ भारी से बहुत भारी बौछारें पड़ सकती हैं.
अगले चार दिन तक राजधानी देहरादून समेत नैनीताल, टिहरी, पौडी, चमोली और बागेश्वर में भारी बारिश हो सकती है. इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिर सकती है.
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 3 जुलाई तक राज्य के इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इसके साथ ही पर्वतीय जिलों में कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश और हवा के साथ भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है.