Begin typing your search above and press return to search.
अजब गजब

सावधानी: साइबर कैफे से पासपोर्ट खरीदने से बचें - ऐसे जोखिम जिनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है

Kanishka Chaturvedi
11 Jan 2024 7:15 AM GMT
सावधानी: साइबर कैफे से पासपोर्ट खरीदने से बचें - ऐसे जोखिम जिनसे आपको सावधान रहने की आवश्यकता है
x

PVC Aadhaar Card: अगर आप भारत के नागरिक हैं, तो आपके पास आधार कार्ड तो जरूर होगा? क्योंकि लगभग हर एक काम के लिए इसकी जरूरत पड़ती है। भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण यानी यूआईडीएआई द्वारा ये आधार कार्ड जारी किए जाते हैं। आपको सिम कार्ड लेना हो, बैंक में खाता खुलवाना हो, लोन लेना हो, क्रेडिट कार्ड बनवाना हो, पहचान पत्र के तौर पर इस्तेमाल करना हो आदि। लगभग हर एक काम के लिए आधार की जरूरत पड़ती है। वहीं, अब तो लोग पीवीसी आधार कार्ड भी बनवाने लगे हैं, लेकिन ध्यान रहे कि कभी भी मार्केट या साइबर कैफे से पीवीसी आधार न बनवाएं। तो चलिए जानते हैं ऐसा क्यों है और इसके पीछे का कारण क्या है। आप आगे इस बारे में जान सकते हैं...

ये है वजह

१. बाहर कहीं से पीवीसी आधार कार्ड इसलिए नहीं बनवाना चाहिए, क्योंकि यूआईडीएआई द्वारा ये जानकारी दी गई थी कि अगर आप कहीं बाहर, जैसे- साइबर कैफे आदि से पीवीसी आधार कार्ड बनवाते हैं, तो ये अमान्य घोषित है और ऐसे कार्ड को मान्य नहीं माना जाएगा।

२. यूआईडीएआई के मुताबिक, जिन पीवीसी आधार कार्ड को आप बाहर मार्केट से बनवाते हो, उनमें सुरक्षा फीचर की कमी होती है। इसलिए ऐसे पीवीसी कार्ड को बनवाना सुरक्षा के लिहाज से सही नहीं माना जाता है।

यहां से बनवा सकते हैं पीवीसी आधार कार्ड:-

स्टेप 1

१. अगर आप पीवीसी आधार कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो सबसे पहले यूआईडीएआई की आधिकारिक वेबसाइट uidai.gov.in पर जाना है

२. फिर यहां पसंदीदा भाषा चुन 'माय आधार' वाले सेक्शन में जाकर 'ऑर्डर आधार पीवीसी कार्ड' पर क्लिक करना है

स्टेप 2

१.इसके बाद आधार नंबर और स्क्रीन पर दिया हुआ कैप्चा कोड दर्ज करें

२.फिर 'सेंड ओटीपी' पर क्लिक करना है

३.अब मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा, जिसे भरें और सबमिट कर दें

४.आखिर में प्रिव्यू देखकर 50 रुपये की ऑनलाइल फीस भरें, जिसके बाद फिर कुछ दिनों के भीतर आपके पते पर आपका पीवीसी आधार कार्ड बनकर आ जाता है और ये मान्य होता है।

Kanishka Chaturvedi

Kanishka Chaturvedi

    Next Story