1.मलेशिया के रहने वाले राथाकृष्णन वेलु का दांत इन्हें सुपर पावर (Super Human) का खिताब देता है। वेलु अपने दांत से पूरी ट्रेन खींचते हैं। इसके लिए दुनिया भर का कई रिकॉर्ड इनके नाम हो चुका है। गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड के मुताबिक, वेलु ने 2008 में 260 टन वजन वाली ट्रेन को 13 फीट तक अपने दांतों से खींचा। इन्हे मिस्टर टीथ में भी कहा जाता है.
2.फ्रांस के माइकल लोटिटो के पेट की मोटाई एक औसत आदमी के पेट से दोगुनी है। इनके पेट में पचाने की अद्धुत शक्ति है। माइकल अब तक मेटल, ग्लास, और प्लास्टिक खाकर पचा चुके हैं। दुनिया इन्हे मिस्टर ईटर के नाम से जानती है.
3.मलेशिया के 70 साल के लिऊ थो लिन अपने शरीर के पास किसी भी मेटल ऑब्जेक्ट को खींच सकते हैं। लिऊ के पास इतनी मैग्नेटिक पावर है कि वे इससे कारों को भी कंट्रोल कर लेते हैं।।
4.ब्राजील में रहने वाले क्लॉडियो पिंटो के पास ऐसी पावर है कि वे अपनी आंखों को 4 सेंटीमीटर तक बाहर निकाल लेते हैं। मतलब करीब 95 फीसदी आंख बाहर आ जाती है। दुनिया में कोई दूसरा व्यक्ति अब तक ऐसा नहीं कर सका है। इसलिए पिंटो को सुपर पावर माना जाता है।