
Bewafa Sanam Trailer: सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी पवन की अगली फिल्म

मुंबई । नामचीन गायक सोनू निगम का गाया वह गाना याद है आपको, ‘अच्छा सिला दिया तूने मेरे प्यार का..’, ये फिल्म थी ‘बेवफा सनम’ और साल 1995 में टी सीरीज के संस्थापक गुलशन कुमार ने इस फिल्म को अपने छोटे भाई कृष्ण कुमार को हीरो बनाने के लिए उस दौर की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर को लेकर बनाया था। फिल्म के गाने खूब हिट हुए थे। भोजपुरी में भी अब इसी नाम से एक फिल्म बनी है। फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। और, फिल्म के हीरो हैं पवन सिंह।
भोजपुरी फिल्म 'बेवफा सनम' रोमांटिक भावनात्मक फिल्म है। फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि फिल्म का नायक कहता, 'कईसे कहीं, कहां से शुरू करी'। फिल्म की नायिका कहती है, 'बचपन से मैंने मांगा था कि जिस किसी से भी मेरी शादी होगी, अपने पति को अपने पलकों पर बिठा कर रखूंगी।' फिल्म के नायक को लंदन में दिखाया गया है, वहां एक पब में अपने दोस्तो के साथ पार्टी एन्जॉय कर रहा है और कहता है, 'अबही त जवानी क मजा लेवे क टाइम आइल बा.. अबही से बीवी बच्चा क झमेला।' तभी फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि नायक और नायिका की शादी हो गई है। नायक और नायिका पर एक गीत 'मोहब्बत में बताई' फिल्माया गया है।
ट्रेलर का देखने के बाद पता चलता है कि यह फिल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर आधारित है। नायक का एक दोस्त कहता है, 'एक बार बीवी को बच्चा हो गया तो वह अपने पति पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाती, उसके बाद जहां गुल खिलाना हो खिलाओ।' फिल्म के नायक की मुलाकात दूसरे लड़की से होती है और वह कहता है, 'आज से तोहरा के दोस्त क कमी क अहसास नाही होई।' फिल्म की नायिका को अपने पति के बदलते बर्ताव को देखकर शक होता है और वह कहती है, 'आज रोज लेट होत बा।' फिल्म का नायक कहता है, 'कुछ ओवर टाइम करके पड़ता।' नायिका को जब पति के बनियान में होठ के लिपस्टिक के निशान मिलते हैं तो उसका शक यकीन में बदल जाता है।
फिल्म की नायिका अपने पति की प्रेमिका को गुस्से में आकर धक्का देती और उसकी मौत हो जाती है। वह अपने पति के सामने कबूल करती है कि उसके हाथ से खून हो गया है और कहती है, 'मोहब्बत हमके कातिल बना देहलस।' इस फिल्म में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की मुख्य भूमिकाएं है। फिल्म के निर्देशक रजनीश मिश्रा है। यह फिल्म 24 मई को जियो सिनेमा पर रिलीज होगी।
पवन सिंह अपनी पिछली कुछ फिल्मों में जबरदस्त एक्शन अवतार में दिखे हैं, लेकिन इस फिल्म में उनका एक्शन अवतार नहीं, एक भावनात्मक पक्ष देखने को मिल रहा है। उन्होंने फिल्म में एक ऐसे इंसान की भूमिका निभाई है,जिसे जब पता चलता कि उनकी पत्नी के हाथ खून हो गया है तो वह टूट जाता है। फिल्म के ट्रेलर में पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिल रही है। इस फिल्म की शूटिंग भारत और लंदन में हुई है। लंदन में रहकर इंसान भले ही कुछ समय के लिए अपनी जड़ों को भूल जाए,लेकिन भारत के संस्कृति की खुशबू ही ऐसी है कि इंसान इसकी तरफ खींचा चला आता है।
Trinath Mishra
Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.




