Begin typing your search above and press return to search.
बॉलीवुड

'ये रामायण और सीता का अपमान', कृति सेनन को डायरेक्टर ने किया किस, तिरुपति मंदिर के पुजारी नाराज- 'होटल रूम में जाओ'

Shivam Saini
9 Jun 2023 12:06 PM IST
ये रामायण और सीता का अपमान, कृति सेनन को डायरेक्टर ने किया किस, तिरुपति मंदिर के पुजारी नाराज- होटल रूम में जाओ
x

फिल्म 'आदिपुरुष' अगले हफ्ते रिलीज होने वाली है, लेकिन फिल्म की रिलीज से पहले ही एक विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल, आदिपुरुष के डायरेक्टर ओम राउत फिल्म की एक्ट्रेस कृति सेनन के साथ तिरुपति स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में दर्शन के लिए गए थे. उनका एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें डायरेक्टर एक्ट्रेस को गुडबाय कहने के लिए गले लगाते हैं और उनके गाल पर किस करते हैं। मंदिर परिसर में सीता का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस को किस करने को लेकर विवाद हो चुका है। बीजेपी नेता रमेश नायडू नागोथू ने इसे अपमानजनक कहने के लिए अपने ट्विटर पर ले लिया। अब हटाए जा चुके ट्वीट में रमेश नायडू नागोथू ने लिखा, 'क्या सच में अपनी हरकतों को किसी पवित्र जगह पर लाना जरूरी है? स्नेह का सार्वजनिक प्रदर्शन, जैसे कि भगवान वेंकटेश्वर स्वामी मंदिर के सामने चुंबन और आलिंगन करना, अपमानजनक और अस्वीकार्य माना जाता है।

Next Story