Begin typing your search above and press return to search.
ब्रेकिंग न्यूज़

मन की बात 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दिया संदेश! कहा- मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा ...

Aryan
25 Jan 2026 1:07 PM IST
मन की बात 130वें एपिसोड में पीएम मोदी ने दिया संदेश! कहा- मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा ...
x
पीएम मोदी ने कहा कि ये स्टार्टअप्स ऐसे सेक्टर्स में काम कर रहे हैं, जिनके बारे में 10 साल पहले सोचना भी मुश्किल था।

नई दिल्ली। आज यानी रविवार को पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने 'मन की बात' कार्यक्रम के 130वें एपिसोड को संबोधित किया। राष्ट्रीय मतदाता दिवस के दिन उन्होंने कहा कि मतदाता बनना किसी भी भारतीय के जीवन के लिए गौरवशाली अवसर है। पीएम ने बताया कि मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा है और इसे उतना ही महत्व देना चाहिए जितना हम किसी जन्मदिन या किसी खास मौके पर देते हैं।

18 साल का होने पर वोटर के रूप में खुद को जरूर करें रजिस्टर

पीएम मोदी ने कहा कि आज 25 जनवरी का दिन भी बहुत अहम है क्योंकि आज नेशनल वोटर्स डे है। मतदाता ही लोकतंत्र की आत्मा होता है। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि जब भी कोई युवा पहली बार मतदाता बने तो पूरा मोहल्ला, गांव या फिर शहर एकजुट होकर उसका अभिनंदन करे और मिठाइयां बांटी जाएं। इससे लोगों में वोटिंग के प्रति जागरूकता बढ़ेगी। 18 साल का होने पर वोटर के रूप में खुद को जरूर रजिस्टर करें।

पीएम ने स्टार्टअप्स और युवा उद्यमिता पर चर्चा की

पीएम मोदी ने स्टार्टअप्स और युवा उद्यमिता पर भी चर्चा की। उन्होंने बताया कि साल 2016 में एक महत्वाकांक्षी यात्रा शुरू की गई थी, जो आज के भारत के स्टार्टअप इकोसिस्टम की नींव बनी। आज भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप हब बन गया है। पीएम मोदी ने कहा कि ये स्टार्टअप्स ऐसे सेक्टर्स में काम कर रहे हैं, जिनके बारे में 10 साल पहले सोचना भी मुश्किल था। उन्होंने युवाओं को इस क्षेत्र में आगे बढ़ने और नए अवसर तलाशने के लिए प्रेरित किया।

आंध्र-प्रदेश के अनंतपुर का किया जिक्र

पीएम मोदी ने आंध्र-प्रदेश का उदाहरण देते हुए कहा कि अनंतपुर जो सूखे की गम्भीर समस्या से जूझता रहा है और यहां की मिट्टी, लाल है। इसी वजह से लोगों को पानी की कमी का सामना करना पड़ता है। इस समस्या के समाधान के लिये स्थानीय लोगों ने जलाशयों को साफ करने का संकल्प लिया है।

Next Story