
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- सुप्रीम कोर्ट में वकील...
सुप्रीम कोर्ट में वकील ने चीफ जस्टिस के सामने जूता फेंककर किया बवाल, सनातन को लेकर लगाया नारा

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आई है। सुप्रीम कोर्ट में आज चीफ जस्टिस बीआर गवई की तरफ एक वकील ने जूता फेंककर बवाल किया। उसने सीजेआई के सामने 'सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान' का नारा लगाया। इसके बाद वकील को गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना सुबह करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जस्टिस गवई पूरी तरह शांत रहे
इस दौरान जस्टिस गवई पूरी तरह शांत रहे। वकील राकेश किशोर को कोर्ट स्टाफ ने पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। इसके बाद जस्टिस गवई ने कहा कि उन्हें इस तरह की घटनाओं से कोई फर्क नहीं पड़ता है। आप लोग अपनी दलीलें जारी रखें। वहीं सुप्रीम कोर्ट में नई दिल्ली जिले के DCP देवेश माहला के साथ सुप्रीम कोर्ट सिक्योरिटी के DCP जितेंद्र मनी भी मौजूद थे। आरोपी वकील से पूछताछ की जा रही है।
सीनियर वकील ने की निंदा
सीजेआई पर हमले की कोशिश की कड़ी निंदा की जा रही है। आरोपी वकील के खिलाफ भी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। सीनियर वकील इंदिरा जैसिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की आवश्यक है। आरोपी वकील के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। यह भारत के सर्वोच्च न्यायालय पर एक स्पष्ट जातिवादी हमला प्रतीत होता है। सुप्रीम कोर्ट के सभी न्यायाधीशों द्वारा एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा इसकी निंदा की जानी चाहिए कि न्यायालय वैचारिक हमलों को बर्दाश्त नहीं करेगा। न्यायालय की गरिमा के अनुरूप, सीजेआई गवई ने बिना किसी स्पष्ट व्यवधान के न्यायिक कार्य किया है।