Begin typing your search above and press return to search.
ब्रेकिंग न्यूज़

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स को बैंकाक में किया गया शिफ्ट, इमिग्रेशन सेंटर में रखे गए

Anjali Tyagi
12 Dec 2025 11:03 AM IST
गोवा नाइटक्लब अग्निकांड: लूथरा ब्रदर्स को बैंकाक में किया गया शिफ्ट, इमिग्रेशन सेंटर में रखे गए
x

पणजी। गोवा नाइट क्लब आग मामले में बड़ी खबर सामने आई है। गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के आरोपी सौरभ और गौरव लूथरा को थाईलैंड के फुकेत से बैंकाक ले जाया गया है और वे वर्तमान में वहां के एक इमिग्रेशन सेंटर में हैं।

थाईलैंड पुलिस ने हिरासत में लिया था

थाईलैंड पुलिस ने उन्हें फुकेत के एक होटल से हिरासत में लिया था और अब उन्हें आगे की प्रक्रिया के लिए बैंकाक स्थानांतरित कर दिया गया है। वे तब तक बैंकाक में सुआन फ्लू इमिग्रेशन डिटेंशन सेंटर (Suan Phlu Immigration Detection Centre) में रहेंगे, जब तक भारत में प्रत्यर्पण की औपचारिकताएं पूरी नहीं हो जातीं।

पासपोर्ट हो गया निलंबित

भारत सरकार ने गोवा पुलिस के अनुरोध पर उनके पासपोर्ट निलंबित कर दिए थे, जिससे थाईलैंड में उनका कानूनी दर्जा समाप्त हो गया और थाई अधिकारियों के लिए उन्हें हिरासत में लेना आसान हो गया। भारत ने थाईलैंड से उनके प्रत्यर्पण का अनुरोध किया है। भारतीय कानून प्रवर्तन एजेंसियों (जिनमें सीबीआई और गोवा पुलिस की टीमें शामिल हैं) के अधिकारी उन्हें वापस भारत लाने के लिए थाईलैंड में मौजूद हैं।

अग्रिम जमानत याचिका कर दी थी खारिज

दिल्ली की एक अदालत ने भी उनकी ट्रांजिट एंटीसिपेटरी बेल (अग्रिम जमानत) याचिका को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि आरोप गंभीर प्रकृति के हैं। अधिकारियों का कहना है कि लूथरा बंधुओं को जल्द से जल्द भारत वापस लाया जाएगा ताकि वे मामले की जांच का सामना कर सकें।

Next Story