Begin typing your search above and press return to search.
ब्रेकिंग न्यूज़

भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, हावड़ा से कामाख्या के बीच कल से चलेगी

Shilpi Narayan
17 Jan 2026 1:39 PM IST
भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम मोदी ने दिखाई हरी झंडी, हावड़ा से कामाख्या के बीच कल से चलेगी
x

मालदा। हावड़ा और गुवाहाटी (कामाख्या) के बीच भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाई। इस दौरान पीएम ने स्टूडेंट्स और लोको पायलट्स से बातचीत की।

अब तक वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार व्यवस्था में संचालित होती थीं

स्टेशन प्रबंधक का कहना है कि पीएम का कार्यक्रम मालदा में है, लेकिन सुरक्षा कारणों से साहिबगंज रेलवे स्टेशन पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। रेल प्रशासन हर गतिविधि पर पैनी नजर रखे हुए है और सुरक्षा के सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। अब तक वंदे भारत ट्रेनें केवल चेयर कार व्यवस्था में संचालित होती थीं, लेकिन लंबी दूरी के यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने पहली बार स्लीपर वंदे भारत ट्रेन शुरू करने का फैसला किया है। इस ट्रेन की नियमित सेवा 18 जनवरी से हावड़ा से कामाख्या के बीच शुरू होगी।

अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती

दरअसल, साहिबगंज रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली सभी ट्रेनों की लगातार जांच की जा रही है। स्टेशन पर आने-जाने वाले प्रत्येक यात्री और उनके सामान की सघन तलाशी ली जा रही है। वहीं संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है। प्लेटफार्म, प्रतीक्षालय और स्टेशन के प्रवेश व निकास द्वारों पर अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। पूरे स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, ताकि किसी भी तरह की चूक न हो।

Next Story