Begin typing your search above and press return to search.
ब्रेकिंग न्यूज़

राहुल गांधी ने फिर SIR में गड़बड़ी पर उठाया सवाल, बोले- जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 4:49 PM IST
राहुल गांधी ने फिर SIR में गड़बड़ी पर उठाया सवाल, बोले- जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी
x

नई दिल्ली। राहुल गांधी SIR पर लगातार चुनाव आयोग और मोदी सरकार निशाना साध रहे हैं। इस बीच एक बार फिर उन्होंने इस मुद्दे पर चुनाव आयोग को आड़े हाथ लिया है। दरअसल, उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है कि जहां-जहां SIR, वहां-वहां वोट चोरी।

एक ही नाम से हजारों-हजार आपत्तियां दर्ज की गईं

राहुल गांधी ने अपने पोस्ट में कहा कि गुजरात में SIR के नाम पर जो कुछ किया जा रहा है, वह किसी भी तरह की प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं है - यह सुनियोजित, संगठित और रणनीतिक वोट चोरी है। सबसे चौंकाने वाली और ख़तरनाक बात यह है कि एक ही नाम से हजारों-हजार आपत्तियां दर्ज की गईं।

कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए

चुन-चुनकर खास वर्गों और कांग्रेस समर्थक बूथों के वोट काटे गए। जहां BJP को हार दिखती है, वहां मतदाता ही सिस्टम से गायब कर दिए जाते हैं। यही पैटर्न आलंद में दिखा। यही राजुरा में हुआ। और अब वही ब्लूप्रिंट गुजरात, राजस्थान और हर उस राज्य में लागू किया जा रहा है जहां SIR थोपा गया है। SIR को “एक व्यक्ति, एक वोट” के संवैधानिक अधिकार को खत्म करने के हथियार में बदल दिया गया है - ताकि जनता नहीं, BJP तय करे कि सत्ता में कौन रहेगा और सबसे गंभीर सच्चाई यह है कि चुनाव आयोग अब लोकतंत्र का रक्षक नहीं, बल्कि इस वोट चोरी की साजिश का मुख्य सहभागी बन चुका है

Next Story