
- Home
- /
- ब्रेकिंग न्यूज़
- /
- सुनेत्रा पवार ने...
सुनेत्रा पवार ने महाराष्ट्र की पहली महिला डिप्टी सीएम पद की ली शपथ

मुंबई। अजित पवार के निधन के बाद उनकी पत्नी सुनेत्रा पवार आज डिप्टी सीएम पद की शपथ ली हैं। वह जल्द ही पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। इससे पहले आज दोपहर को NCP की विधायक दल की बैठक में सुनेत्रा पवार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया। महाराष्ट्र के गवर्नर आचार्य देवव्रत, सुनेत्रा पवार को शपथ दिलाया। उनके पति अजित पवार, जो महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम थे, उनका निधन बारामती में हुए प्लेन क्रैश में बीते 28 जनवरी को हो गया था।
सुनेत्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया था
वहीं आज नई जिम्मेदारी के साथ ही उनके नाम नया रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया है। वो राज्य की पहली महिला डिप्टी सीएम बन गई हैं। राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उन्हें पद की शपथ दिलाई. इस मौके पर सीएम देवेंद्र फडणवीस और डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। हालांकि इससे पहले पार्टी नेताओं ने सुनेत्रा पवार को अपना नेता चुना और सुनेत्रा ने राज्यसभा सांसद पद से इस्तीफा दिया था। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा के उपाध्यक्ष और अध्यक्ष सीपी राधाकृष्णन को सौंपा। सुनेत्रा ने 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना किया था। इसके बाद राज्यसभा के लिए चुनी गईं।
प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शोक प्रस्ताव पेश किया
आज पार्टी के विधायक की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष सुनील तटकरे ने शोक प्रस्ताव पेश किया। अजित पवार को श्रद्धांजलि दी गई। इसके बाद दिलीप वलसे पाटिल ने सुनेत्रा पवार का नाम प्रस्तावित किया। छगन भुजबल ने इसका समर्थन किया। इसके बाद अन्य विधायकों ने सुनेत्रा को विधायक नेता चुने जाने का समर्थन किया। सुनेत्रा पवार को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया। बैठक में दो प्रस्ताव रखे गए थे। पहला प्रस्ताव सुनेत्रा को पार्टी का नेता चुने जाने से जुड़ा था। दूसरा प्रस्ताव सुनेत्रा को पार्टी में सभी फैसले लेने का संवैधानिक अधिकार दिए जाने से संबंधित था। दोनों प्रस्तावों को बैठक में मंजूरी मिली।




