Begin typing your search above and press return to search.
ब्रेकिंग न्यूज़

इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार, जानें क्या कहा

Shilpi Narayan
8 Dec 2025 11:08 AM IST
इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट का दखल देने से इनकार, जानें क्या कहा
x

नई दिल्ली। इंडिगो संकट पर सुप्रीम कोर्ट ने दखल करने से इनकार कर दिया है। दरअसल, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया ने कहा कि अभी सरकार कदम उठा रही है। हालत जस के तस होते तो अलग बात थी। हम समझते हैं कि लाखों लोग इस समस्या का सामना कर रहे हैं, लेकिन सरकार मामले को देख रही है। उन्हें ही इसे संभालने दें। वहीं याचिकाकर्ता ने वकील ने कहा कि 2500 उड़ानें विलंबित हैं और 95 हवाई अड्डे प्रभावित हैं।

इस पर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई

बता दें कि पिछले 7 दिन से इंडिगो की ज्यादातर उड़ानें कैंसिल हो रही हैं, जिसे लेकर जनहित याचिका दायर की गई थी। सुप्रीम कोर्ट के वकील नरेंद्र मिश्रा ने जनहित याचिका दायर कर पूरे संकट पर कोर्स से स्वतः संज्ञान लेने और तुरंत हस्तक्षेप की मांग की। सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर कर प्रभावित यात्रियों के लिए वैकल्पिक यात्रा और मुआवजे की मांग की गई। कोर्ट में दायर याचिका में यात्रियों को भारी परेशानी और मानवीय संकट पैदा होने का दावा किया और इस पर त्वरित हस्तक्षेप की मांग की गई।

Next Story