
- Home
- /
- ब्रेकिंग न्यूज़
- /
- अमेरिकी राष्ट्रपति...
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के विमान में आई खराबी, दूसरे विमान से स्विट्जरलैंड के हुए रवाना, जानें क्या है पूरा मामला

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से जुड़ी हुई एक बड़ी खबर सामने आ रही है। ट्रंप के विमान Air Force One में तकनीकी खराबी की सूचना मिली है। मिली जानकारी के अनुसार, ये घटना तब सामने आई जब डोनाल्ड ट्रंप स्विट्जरलैंड जा रहे थे। फिलहाल सामने आई जानकारी के अनुसार, ट्रंप के विमान में इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम आ गया था जिस कारण विमान को DC इलाके में सुरक्षित लैंड कराया गया है। विमान में आई ये खराबी मामूली बताई जा रही है। हालांकि कुछ समय बाद ही वह दूसरे विमान से स्विट्जरलैंड के लिए रवाना हो गए। टेक-ऑफ के बाद ट्रंप के विमान में गड़बड़ी का पता चला था।
विमान ने स्विट्जरलैंड के लिए भरी थी उड़ान
जानकारी के अनुसार, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विमान ने स्विट्जरलैंड के लिए उड़ान भरी थी। हालांकि, विमान करीब 1 घंटे बाद ही जॉइंट बेस एंड्रयूज लौट आया। व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी कैरोलिन लेविट बताया है कि विमान को वापस लाने का फैसला टेकऑफ के बाद लिया गया। विमान में मौजूद क्रू ने एक छोटी सी इलेक्ट्रिकल प्रॉब्लम देखी और वापस लौटने का फैसला किया गया।
विमान में कई तरह के कम्युनिकेशन सिस्टम भी मौजूद
बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जिस विमान से यात्रा करते हैं उसे एयर फोर्स वन के नाम से जाना जाता है। इसके तहत दो विमान करीब 40 सालों से उड़ान भर रहे हैं। बोइंग की ओर से इस विमान को बदलने पर काम हो रहा है लेकिन इस प्रोग्राम में कई बार देरी हुई है। इस विमान को राष्ट्रपति के लिए कई तरह की इमरजेंसी स्थितियों के लिए मॉडिफाई किया गया है। विमान में रेडिएशन शील्डिंग, एंटी-मिसाइल टेक्नोलॉजी और कई तरह के कम्युनिकेशन सिस्टम भी मौजूद हैं। ताकि राष्ट्रपति दुनिया में कहीं से भी सेना के संपर्क में रह सकें और आदेश जारी कर सकें।




