Begin typing your search above and press return to search.
अपराध
Uttarpradeshउन्नाव में स्थानीय पत्रकार को बदमाशों ने मारी गोली, कानपुर किया गया रेफर
Trinath Mishra
25 Jun 2023 7:11 AM GMT
x
Uttarpradeshउन्नाव उत्तर प्रदेश के उन्नाव में शनिवार रात एक स्थानीय पत्रकार को अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर घायल कर दिया. पुलिस ने बताया कि घटना की शिकायत मिलने के बाद मामले की जांच शुरू कर दी गई है. वहीं घायल पत्रकार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
जानकारी के अनुसार, उन्नाव जिले के पीडी नगर निवासी मन्नू अवस्थी बीती रात करीब 10.25 बजे जा रहे थे, उसी दौरान अज्ञात हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी.गोली लगने से मन्नू अवस्थी गंभीर रूप से घायल हो गए. इसके बाद लोगों ने देखा तो तुरंत पुलिस के साथ ही एंबुलेंस को कॉल किया और इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
गोलीकांड की इस घटना के बाद आसपास इलाके में दहशत फैल गई. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जायजा लिया.
Next Story