
UP Board : लॉन्च किया साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर, छात्र परीक्षाओं के लिए हो जाएं तैयार

UP Board : लॉन्च किया साल 2024 का एग्जाम कैलेंडर, छात्र परीक्षाओं के लिए हो जाएं तैयार
UP Board Academic Calendar 2024 : उत्तर प्रदेश बोर्ड ने एकेडमिक सेशन 2023-24 के लिए अपने एकेडमिक कैलेंडर को लॉन्च कर दिया है. 2023-24 के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं के लिए खुद को इनरोल करने वाले छात्र ये जान लें की कब उनकी परीक्षाएं आयोजित होंगी, कब परिणाम निकाले जाएंगे.
वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं
इनरोल करने वाले छात्र को जान लेना चाहिए कि वर्ष 2024 की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी में आयोजित होंगी. इसी तय समय के हिसाब से छात्रों को अपने सिलेवस खत्म करने होंगे और अपनी तैयारियों को पूरा करना होगा. हालांकि ध्यान देने वाली बात ये है कि किस तारीख से परीक्षाएं शुरू होंगी यह अभी बताया नहीं गया है. साल 2024 में बोर्ड की परीक्षाएं फरवरी महीने से होंगी, केवल इसकी जानकारी दी गई है.
प्रैक्टिकल परीक्षाओं के बारे में
यूपी बोर्ड की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 21 जनवरी से लेकर 5 फरवरी 2024 के तय समय के बीच ही आयोजित की जाएंगी. एकेडमिक कैलेंडर को जारी करने के साथ ही स्कूलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोर्स जनवरी तक खत्म करवा लिए जाएं. बोर्ड परीक्षा के लिए इसी साल के अगस्त में छात्र अपने फॉर्म भरकर जमा करवा पाएंगे.
छात्रों को करें प्रेरित
एकेडमिक कैलेंडर को तो लॉन्च किया ही गया है इसके साथ ही छात्रों को तरह तरह के शिल्प मेला में शिरकत करवाने के लिए प्रेरित करने का स्कूलों को निर्देश दिया गया है. इतना ही नहीं क्लास 9 से 12 तक के छात्र को बोर्ड ने पोर्टल ‘पंख’ पर इनरोल करने को कहा है. यह एक करियर गाइडेंस पोर्टल है जिससे बच्चे समझबूझकर अपने भविष्य यानी कि अपने करियर को रुचि के अनुसार चुन सकेंगे और इस बारे में किसी तरह के फैसले पर पहुंच पाएंगे.
कमजोर छात्रों के बारे में
बोर्ड का निर्देश है कि पढ़ाई में कमजोर बच्चों की पहचान की जाए और शुरुआत से आखिरी तक उनको गाइड किया जाए. उन पर कक्षा में अधिक ध्यान दें और जैसी मदद उन्हें चाहिए वो दी जाए. मई में जो क्वार्टर परीक्षाएं होनी है उसके माध्यम से ही इन बच्चों पर ध्यान देना होगा.
Trinath Mishra
Trinath Mishra is a senior journalist from Meerut and he has more than 11 years of Print and Digital Media Experience.




