Begin typing your search above and press return to search.
मनोरंजन

इंडियन आइडल (15) आज से रात नौ बजे होगा शुरू, दिल को छूने वाले सुर लगाएंगे कंटेस्टेंट,जानें कौन-कौन होंगे जज

Tripada Dwivedi
26 Oct 2024 8:00 AM GMT
इंडियन आइडल (15) आज से रात नौ बजे होगा शुरू, दिल को छूने वाले सुर लगाएंगे कंटेस्टेंट,जानें कौन-कौन होंगे जज
x

नई दिल्ली। इंडियन आइडल (15) आज से रात नौ बजे सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर प्रीमियर पर शुरू होगा। इस शो के जरिए एक बार फिर संगीत के शौकीनों को नए सुर मिलेंगे। इस बार शो में श्रेया घोषाल और विशाल ददलानी और बादशाह जज के रूप में दिखाई देंगे।

इस बार शो में प्लेबैक शो नहीं है बल्कि यह पूरी तरह से प्लेफ्रंट सिंगिंग पर आधारित है। प्रतियोगियों के साथ जजों में भी सकारात्मक पहलू देखने को मिले हैं। प्लेटिनम माइक के प्रति प्रतिभागियों में जबर्दस्त क्रेज देखने को मिला है। स्टूडियो, माइक, मंच और जजों से लेकर हर चीज इस बार दर्शकों को क्रेजी कर देने वाली है।

ऑडिशन के दौरान पटना की कंटेस्टेंट ऋतिका ने बड़े दिलचस्प अंदाज में अपनी संघर्ष यात्रा बताई, जिस पर तीनों जज खूब हंसे। उन्होंने बताया कि मुंबई आने के लिए उन्हें अपने परिवार को काफी मनाना पड़ा। ऑडिशन के दौरान उन्होंने ओमकारा फिल्म का "नमक इश्क का" गाना गाया।

इस बार ऑडिशंस में कई सारे ऐसे कंटेस्टेंट्स आए, जिनकी आवाज के साथ कहानी भी दिलचस्प है। ऐसे ही एक कंटेस्टेंट हैं शुभजीत चक्रवर्ती। कोलकाता के रहने वाले 22 साल के शुभजीत पान की दुकान चलाते हैं।

Next Story