Begin typing your search above and press return to search.
मनोरंजन

अब बड़े परदे पर दस्तक देगी 'मिर्जापुर', फिल्म के रूप में होगी रिलीज

Tripada Dwivedi
28 Oct 2024 8:56 AM GMT
अब बड़े परदे पर दस्तक देगी मिर्जापुर, फिल्म के रूप में होगी रिलीज
x

नई दिल्ली। 'मिर्जापुर' सीरीज के काफी लोकप्रिय रही है। अभी तक इसके तीन सीजन आ चुके हैं। अब तक मिर्जापुर ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आई है। अब इसकी कहानी बड़े परदे पर आ रही है वह भी फिल्म के रूप में। 'मिर्जापुर' फिल्म का एलान हो गया है। इस बार कालीन भैया का भौकाल बड़े परदे पर दिखाई देगा।

'मिर्जापुर' सीरीज का जादू दर्शकों पर खूब चला है। अब सीरीज के बाद फिल्म के रूप में सिनेमाघरों तक पहुंचेगी। सीरीज की तरह ही 'मिर्जापुर' फिल्म का निर्माण भले ही फरहान अख्तर की एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले हो रहा है। मगर इसकी फंडिंग प्राइम वीडियो की तरफ से होगी।

फिल्म का एलान होने पर एक तरफ जहा दर्शक अपना उत्साह जता रहे हैं तो वहीं जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। साथ ही टीजर के पर यूजर्स सवाल भी कर रहे हैं की सारी सीरीज को मिलाकर एक फिल्म ला रहे हैं क्या। ऐसे कई अन्य सवाल इस मूवी को लेकर कह रहे हैं। वहीं कुछ लोग मजा ले रहे हैं। एक अन्य यूजर ने लिखा कि देख रहा है बिनोद, कैसे तीसरे सीजन का नुकसान रिकवर करने की कोशिश कर रहे हैं'।

Next Story