Begin typing your search above and press return to search.
मुख्य समाचार

IND vs PAK Asia Cup: 'हम रोक नहीं लगाएंगे',एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कराने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला

Anjali Tyagi
11 Sept 2025 11:44 AM IST
IND vs PAK Asia Cup: हम रोक नहीं लगाएंगे,एशिया कप में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द कराने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला
x
अपने पहले मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत ने मेजबान संयुक्त अरब अमीरात को 9 विकेट से रौंदा।

नई दिल्ली। भारत-पाकिस्तान टी-20 मैच को लेकर कई दिनों से विवाद सामने आ रहा है। ऐसे में सुप्रीम कोर्ट में एक PIL (जनहित याचिका) दायर की गई है। यह याचिका 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच को रद्द करने की मांग की थी। जिसमें याचिकाकर्ताओं का कहना था कि मौजूदा हालात में यह मैच देशहित के खिलाफ है। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने इस याचिका पर सुनवाई करने से मना कर दिया है।

क्या बोली सुप्रीम कोर्ट

याचिककार्ताओं की ओर से वकील ने बेंच से कहा, 'रविवार को मैच होना है इसलिए याचिका को शुक्रवार को लिस्ट कर दिया जाए।' इस पर कोर्ट ने कहा कि वह रोक नहीं लगाएंगे मैच होने दीजिए। वकील ने फिर से कोर्ट से अनुरोध किया कि मामले को सूचीबद्ध किया जाए, लेकिन कोर्ट ने इनकार कर दिया।

'नागरिकों के बलिदान से बढ़कर नहीं क्रिकेट'

याचिकाकर्ताओं का कहना था कि 'पाकिस्तान के साथ खेलना गलत संदेश देता है। ऐसा लगता है कि हमारे सैनिक अपनी जान दे रहे हैं और हम उसी देश के साथ खेल का जश्न मना रहे हैं जो आतंकवादियों को पनाह देता है।इससे उन पीड़ितों के परिवारों की भावनाओं को भी ठेस पहुंच सकती है जिन्होंने पाकिस्तानी आतंकवादियों के हाथों अपनी जान गंवाई। राष्ट्र की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा, मनोरंजन से पहले आती है।


Next Story