Begin typing your search above and press return to search.
India News

5 साल के बच्चे के हाथ में कट्टा, चल गई गोली...मासूम की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा

Aryan
9 Sept 2025 3:08 PM IST
5 साल के बच्चे के हाथ में कट्टा, चल गई गोली...मासूम की मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
x
पुलिस के मुताबिक कि इस मामले में लापरवाही ही बच्चे की मौत का सबसे बड़ा कारण है।

जयपुर। राजस्थान के जयपुर से एक ऐसी खबर सामने आ रही है। जिसमें मां-बाप ने अपने मासूम बच्चे को हमेशा के लिए खो दिया है। जयपुर के कोटपूतली-बहरोड़ जिले के छीटोली गांव के इस दर्दनाक हादसे से लोगों का दिल दहल गया है।

दरअसल 5 साल के बच्चे ने खेलते समय एक कट्टा उठा लिया, उसने कट्टे को खिलौना समझकर ट्रिगर पर जैसे ही हाथ लगाई, गोली चल गई। इस हादसे में बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिवार वाले जब तक आए तब तक बहुत देर हो चुकी थी। इस मामले में पुलिस ने बच्चे के पिता पर गैरकानूनी हथियार रखने केस दर्ज किया है।

पुलिस ने बताया

पुलिस के मुताबिक, घर के एक कमरे में देसी कट्टा एक डिब्बे में रखा हुआ था। 5 साल के मासूम बच्चे देवांशु को ये नहीं पता था कि खेलने वाला खिलौना उसकी मौत की वजह बनेगा। देवांशु खेलते हुए उस डिब्बे तक पहुंच गया, जिसमें पिस्टल रखी थी। अचानक से ट्रिगर दब जाने से गोली उसके सिर में लग गई। परिजनों ने जब आवाज सुनी तो दौड़े आए , जब देखा तो मासूम देवांशु खून में सना हुआ जमीन पर बेसुध पड़ा था।

शोकाकुल परिवार सदमे में है

शोकाकुल परिवार सदमे में है, मासूम बच्चे की मौत से पूरे परिवार एवं गांव में मातम पसर गया है। गोली लगने के बाद परिजनों ने जल्दबाजी में बच्चे को चांदवाजी के एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। उसके बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

पुलिस ने पिता पर केस दर्ज किया

पुलिस ने कहा कि मृतक बच्चे के पिता मुकेश के खिलाफ गैरकानूनी हथियार रखने और लापरवाही का मामला दर्ज कर लिया गया है। हथियार किधर से आया और घर में कैसे रखा गया, इस मामले की जांच की जा रही है। पुलिस के मुताबिक कि इस मामले में लापरवाही ही बच्चे की मौत का सबसे बड़ा कारण है।


Next Story