Begin typing your search above and press return to search.
India News

उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच AAP का बड़ा बयान, संजय सिंह बोले- अप्रत्याशित होंगे परिणाम

Anjali Tyagi
9 Sept 2025 3:36 PM IST
उपराष्ट्रपति चुनाव के बीच AAP का बड़ा बयान, संजय सिंह बोले- अप्रत्याशित होंगे परिणाम
x
क्रॉस वोटिंग का एक उदाहरण कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में देखने को मिला था, जब बीजेपी के लोगों ने ही क्रॉस वोटिंग कर दी थी।

नई दिल्ली। भारत के उप राष्ट्रपति पद के चुनाव आज सुबह से जारी है। ऐसे में आम आदमी पार्टी ने एक चौंकाने वाला बयान दिया है। क्रॉस वोटिंग के चलते परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं। साथ ही आप ने तय कर लिया है कि समर्थन किसे देना है। पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा, "राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी ने यह फैसला लिया है कि हम विपक्ष के उम्मीदवार बी सुदर्शन रेड्डी को समर्थन देंगे।

बी सुदर्शन रेड्डी को देंगी समर्थन आप

आप सांसद संजय सिंह ने कहा, "यह तो पार्टियों को ही चेक करना पड़ेगा कि किस पार्टी में इसकी संभावना है। हमारी पार्टी में तो ऐसी कोई संभावना नहीं है। न हम अपने किसी सांसद पर संदेह कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के सभी वोट बी सुदर्शन रेड्डी को पड़ेंगे।"

परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं- संजय सिंह

मीडिया से बात करते हुए आप सांसद संजय सिंह ने आगे कहा, "क्रॉस वोटिंग का एक उदाहरण कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में देखने को मिला था, जब बीजेपी के लोगों ने ही क्रॉस वोटिंग कर दी थी। उन्होंने पीएम मोदी और अमित शाह के चहेते उम्मीदवार के खिलाफ ही वोट कर दिया था। अगर ऐसा कुछ होता है तो परिणाम अप्रत्याशित हो सकते हैं।"

Next Story