
- Home
- /
- मुख्य समाचार
- /
- UP: बहराइच जिले में कई...
UP: बहराइच जिले में कई जगह दिखा ड्रोन, लोगों में छाया दहशत का माहौल...

लखनऊ। लखनऊ के बहराइच जिले में कई स्थानों पर ड्रोन देखे गए। इससे ग्रामीण लोग दहशत में आ गए थे। किसी अनहोनी की डर से कांप हो उठे। स्थानीय लोग डंडा लेकर सड़कों पर उतर आए। ड्रोन दिखाई देने की सूचना पुलिस को दी गई।
पुलिस की टीम पहुंची
सबसे पहले ड्रोन की सूचना ग्राम इटकौरी से मिली। यहां पर रिसिया कस्बा के चौकी इंचार्ज बिहारी सिंह यादव, एसआई किशन लाल, आरक्षी प्रभाकर राज सिंह व शुभम वर्मा की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की। लेकिन वहाँ कुछ नहीं मिला।
लोग अपने घरों से बहर निकल आए
इंदिरा नगर मे ड्रोन दिखाई देने की वजह से लोग किसी अनहोनी की आशंका के चलते घरों से बाहर निकल आए। कपड़ा व्यवसायी ने इसकी सूचना पुलिस को दी।
नानकपुरा व शास्त्रीनगर में भी दिखा ड्रोन
नानकपुरा व शास्त्रीनगर में भी ड्रोन दिखाई देने की सूचना मिली। उसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो व वीडियो अपलोड करना शुरू कर दिया।
एसओ करुणाकर पाण्डेय ने कहा
एसओ करुणाकर पाण्डेय ने कहा कि ये किसी शरारती आदमी का काम हो सकता है। पुलिस इस मामले में जांच कर रही है। बता दें कि हरदी इलाके के नउनपुरवा, खैरीघाट के धनावा, रामगांव के भगवानपुरमाफी व अचाकपुर में भी ग्रामीणों को आसमान में ड्रोन मंडराता दिखाई दिया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस जब मौके पर पहुंची, तो ड्रोन तब तक जा चुका था।