Begin typing your search above and press return to search.
Entertainment

Diljit Dosanjh: इस भारतीय कलाकार को मिला Met Gala 2025 में बेस्ट ड्रेस का खिताब, शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ा

Varta24Bureau
9 May 2025 6:51 PM IST
Diljit Dosanjh: इस भारतीय कलाकार को मिला Met Gala 2025 में बेस्ट ड्रेस का खिताब, शाहरुख खान को भी पीछे छोड़ा
x
भारत की ओर से शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी इसमें शामिल हुए। अब मेट गाला 2025 के बेस्ट लुक का एलान कर दिया गया है।



नई दिल्ली। हाल ही में इंटरनेशनल फैशन इवेंट मेट गाला का आयोजन हुआ। इसमें भारत समेत कई देशों की हस्तियों ने हिस्सा लिया था। भारत की ओर से शाहरुख खान, प्रियंका चोपड़ा, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी जैसे सेलिब्रिटी इसमें शामिल हुए। इस दौरान दिलजीत और शाहरुख के लुक ने खूब तारीफें बटोरी। अब मेट गाला 2025 के बेस्ट लुक का एलान कर दिया गया है।


इस भारतीय कलाकार ने जीता लोगों का दिल

अपने वर्ल्ड टूर दिल-लुमिनाती से सुर्खियां बटोरने के बाद दिलजीत दोसांझ ने इस साल मेट गाला 2025 में शानदार डेब्यू करके एक और उपलब्धि हासिल की। मेट गाला में डेब्यू करते हुए दिलजीत वोग पोल में बेस्ट ड्रेस पहनने वाले सेलेब के रूप में उभरे। इस दौरान उन्होंने मेट माला में डेब्यू कर रहे सुपरस्टार शाहरुख खान और प्रियंका चोपड़ा, जो कई वर्षों से इस कार्यक्रम में भाग ले रही हैं, को पीछे छोड़ दिया है।


306 प्रतियोगियों में पहले नंबर पर दिलजीत की ड्रेस

मेट गाला 2025 में दिलजीत दोसांझ ने 306 प्रतियोगियों को पछाड़कर पहला स्थान हासिल किया। वोग ने अपनी बेस्ट ड्रेस्ड लिस्ट के तहत पाठकों से अपने पसंदीदा लुक चुनने को कहा। पाठकों के पास चुनने के लिए 307 अलग-अलग पोशाकें थीं और पाठकों की पहली पसंद पंजाबी अभिनेता-गायक दिलजीत दोसांझ थे। दिलजीत ने प्रबल गुरुंग शेरवानी में अपनी पंजाबी विरासत का प्रतिनिधित्व किया था।


शाहरुख-प्रियंका को नहीं मिली जगह

दिलजीत के बाद इस लिस्ट में एस कूप्स, जेंडाया, ट्रेयाना टेलर, रिहाना, निकी मिनाज, शकीरा, लुईस हैमिल्टन, लिसा और सबरीना कारपेंटर शामिल हैं। बता दें, दिलजीत दोसांझ के अलावा किसी भी भारतीय हस्ती को बेस्ट ड्रेस लिस्ट में जगह नहीं मिली। प्रियंका चोपड़ा, शाहरुख खान और कियारा आडवाणी, तीनों ही इस लिस्ट में अपनी जगह बनाने में नाकाम रहे।

Next Story