Begin typing your search above and press return to search.
India News

गौरव खन्ना को जीत का हकदार नहीं मानती फरहाना भट्ट, बोली- उन्होंने ट्रॉफी जीती मैंने दिल जीते...

Anjali Tyagi
8 Dec 2025 1:02 PM IST
गौरव खन्ना को जीत का हकदार नहीं मानती फरहाना भट्ट, बोली- उन्होंने ट्रॉफी जीती मैंने दिल जीते...
x

मुंबई। गौरव खन्ना ने ‘बिग बॉस 19’ की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। शो का 7 दिसंबर को ग्रैंड फिनाले हुआ था। ऐसे में अभी भी लोगों को बीच इसको लेकर खुमार बना हुआ है। इसकी फर्स्ट रनरअप फरहाना भट्ट और सेकेंड प्रणित मोरे थे। इस सीजन की ट्रॉफी के लिए गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, प्रणित मोरे, अमाल मलिक और फरहाना भट्ट के बीच कड़ा मुकाबला देखने के लिए मिला। गौरव ने ट्रॉफी जीती साथ ही 50 लाख की कैश प्राइज मनी भी अपने नाम की। अब उनकी जीत पर फरहाना भट्ट का रिएक्शन वायरल हो रहा है। उन्हें लगता है कि गौरव इस जीत के हकदार नहीं हैं। उनका मानना है कि गौरव ने शो में कभी ऐसा कुछ नहीं किया, जिससे उन्हें विजेता माना जा सके।

क्या बोली फरहाना भट्ट

बता दें कि फरहाना भट्ट ने गौरव खन्ना की जीत के बाद मीडिया से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता कि वह इस ट्रॉफी के लायक थे। क्योंकि उन्होंने बिग बॉस 19 में कुछ ऐसा किया नहीं। बल्कि उन्होंने सिंगल एक चीज नहीं कि जिससे वह विनर दिखे। उनका कोई क्लियर स्टैंड नहीं था। हमेशा सेफ खेला। उन्होंने अपने व्यवहार से लोगों को डीमीन किया, जो मैंने बहुत बार कॉल आउट भी किया। मैंने सोचा नहीं था कि वो विनर बनेंगे।

मेरी ट्रॉफी पर कभी भी नजर नहीं थी- फरहाना भट्ट

फरहाना ने बातचीत में आगे कहा, उनकी अपनी टीवी की ऑडियंस होगी, जिसने उनको सपोर्ट किया होगा। भले ही मेरे हाथ में ट्रॉफी ना हो लेकिन इस सीजन की स्टार तो मैं ही हूं। एक चीज बुरी लगती थी कि सामने वाला जब सपोर्ट नहीं कर रहा हो तो आप ये भी देखो कि सामने वाला क्या कर रहा है, जिसकी तरफ मैंने इतना शार्प रिस्पांड किया है। मेरी ट्रॉफी पर कभी भी नजर थी ही नहीं। उन्होंने ट्रॉफी जीती मैंने दिल जीते।

Next Story