
- Home
- /
- India News
- /
- Ghaziabad: लक्ष्य...
Ghaziabad: लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से मनाया गया, कई कार्यक्रम हुए

साहिबाबाद। लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट का वार्षिक उत्सव समारोह धूमधाम से महाराजा अग्रसेन में मनाया गया। लक्ष्य टीम के सेवा प्रभारी विपुल जैन ने बताया कि लक्ष्य के अंतर्गत भारतीय संस्कृति एवं सभ्यता पर विशेष प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। अनेक प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
लक्ष्य टीम में आज के कार्यक्रम में विभिन्न अनाथालयों, शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत संस्थाओं एवं अनेक विद्यालयों के मेधावी छात्र -छात्राओं का सम्मान विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित करके किया गया । महंत नारायण गिरी पीठाधीश्वर (श्री दूधेश्वर मठ मंदिर जूना अखाड़ा वाराणसी ) समारोह की गरिमा रहे। मुख्य अतिथि के रूप में सी एल ब्रेजा, राजकुमार जिंदल, अजय गुप्ता, केशव कांत मित्तल, सुनील कुमार गोयल, अमित गर्ग रहे ।
कार्यक्रम का संचालन कपिल देव गुप्ता (अध्यक्ष ), हरि प्रकाश गुप्ता, ज्ञानेश गुप्ता , राजकुमार गोयल , श्री घनश्याम दास गुप्ता सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं महानुभाव बंधु इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ।