Begin typing your search above and press return to search.
India News

इतना बड़ा दिल नहीं टूटा था... तनीषा मुखर्जी ने पिछले रिलेशनशिप में ब्रेकअप को लेकर किया खुलासा

Shilpi Narayan
9 Sept 2025 3:51 PM IST
इतना बड़ा दिल नहीं टूटा था... तनीषा मुखर्जी ने पिछले रिलेशनशिप में ब्रेकअप को लेकर किया खुलासा
x



मुंबई। तनीषा मुखर्जी का फिल्मी करियर कुछ खास नहीं रहा। वहीं उन्होंने फिल्मों से लेकर छोटे पर्दे तक काम किया। अब तनीषा ने अपने पिछले रिलेशनशिप में ब्रेकअप और मां तनुजा को लेकर बात की है। साथ ही उन्होंने अरमान कोहली के साथ भी अपने रिश्ते पर बात की है।


बता दें कि एक इंटरव्यू के दौरान तनीषा ने अपने सबसे ज्यादा दुख पहुंचाने वाले ब्रेकअप के बारे में बात की है। वहीं उन्होंने अरमान कोहली से अलग होने के बारे में बात करते हुए कहा कि वो इतना बड़ा दिल नहीं टूटा था।


उदय के साथ मेरा रिश्ता खत्म होने पर मेरा दिल और भी ज्यादा टूट गया था। हम दोस्त थे, हम बहुत करीब थे और हम एक-दूसरे को लंबे समय से जानते थे।


दरअसल एक्ट्रेस ने बताया कि मैं ऐसी इंसान हूं जो हमेशा चीजों के अच्छे पहलू को देखती है। जो भी होता है, अच्छे के लिए होता है। मुझे प्यार में पड़ने का एहसास अच्छा लगता है और मैं इससे मिलने वाले अनुभवों को संजोकर रखती हूं। तनीषा ने आगे कहा कि मैंने हमेशा आशावादी बने रहने की कोशिश की है।


तनीषा ने अपनी मां तनुजा को अपनी निरंतर शक्ति का स्रोत बताया। उन्होंने यह भी बताया कि वह पेशेवर सलाह के लिए शायद ही कभी दोस्तों की ओर रुख करती हैं। उन्होंने कहा कि बहुत कम लोग ही फिल्म इंडस्ट्री की जटिलताओं को सही मायने में समझते हैं।


बता दें कि तनीषा मुखर्जी ने 2003 में फिल्मी दुनिया में कदम रखा था। हालांकि करियर में कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। वो कुछ एक फिल्मों में नजर आईं, लेकिन उन्हें वो सफलता नहीं मिली, जो उनकी मां तनुजा और बहन काजोल को मिली।


तनीषा 2013 में ‘बिग बॉस 7’ की पहली रनरअप भी रही थीं। इस दौरान बिग बॉस के घर में अरमान कोहली के साथ उनके रिश्ते चर्चा का विषय बन गए थे।

Next Story