Begin typing your search above and press return to search.
- Home
- /
- Business News
- /
- स्ट्रेचर पर लाए गए...
Business News
स्ट्रेचर पर लाए गए जगजीत सिंह डल्लेवाल, कहा- सात लाख किसानों ने आत्महत्या की लेकिन सरकार ने उस पर कोई कदम नहीं उठाया
Tripada Dwivedi
4 Jan 2025 5:38 PM IST
x
जींद। खनौरी बॉर्डर पर किसान महापंचायत में आमरण अनशन कर रहे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल की तबीयत बिगड़ गई है। वह शारीरिक रूप से कमजोर हो गए हैं। इसी कारण उन्हें स्ट्रेचर पर रखा गया है। डल्लेवाल अब खुद बैठने में भी असमर्थ हैं। मगर उन्होंने अपनी मांगों को लेकर वह मंच से स्ट्रेचर पर ही किसानों को संबोधित किया।
डल्लेवाल ने कहा कि अब तक सात लाख किसान आत्महत्या कर चुके हैं लेकिन किसी ने इन मौतों को रोकने के लिए कदम नहीं उठाए। वहीं, सुप्रीम कोर्ट द्वारा उनकी जान की सुरक्षा को लेकर चिंता जताए जाने पर उन्होंने कहा कि मेरी जान महत्वपूर्ण है लेकिन उन सात लाख किसानों के बच्चों का क्या होगा, जो अब हमारे बीच नहीं हैं।
बता दें, कि एमएसपी की कानूनी गारंटी, किसानों के हक के लिए डल्लेवाल ने आमरण शुरू किया है।
Tripada Dwivedi
Next Story