
- Home
- /
- India News
- /
- जंगल सफारी करना हुआ...
जंगल सफारी करना हुआ आसान, CM मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क में नई कैंटर बसों का किया उद्घाटन! जानें कितना लगेगा शुल्क

भोपाल। मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश में पर्यटन की सुविधाओं में लगातार विस्तार हो रहा है। इसी कड़ी में आज यानी सोमवार को सीएम डॉ. मोहन यादव ने पन्ना नेशनल पार्क के मड़ला गेट से 10 नई वीविंग कैंटर बसों को हरी झंडी दिखाई। बता दें कि अब इन बसों के माध्यम से पर्यटक जंगल सफारी का रोमांचक अनुभव कर सकेंगे।
पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को दी नई सौगात
दरअसल मध्य प्रदेश पर्यटन विकास निगम ने पर्यटकों को एक नई सौगात दिया है। निगम ने प्रदेश के विभिन्न राष्ट्रीय उद्यानों में पर्यटन सुविधाओं के विस्तार की दिशा में नई पहल की हैं। वहीं, जंगल सफारी के लिए 10 नई आरामदायक वीविंग कैंटर बसें उपलब्ध करवाई गई है। जानकारी के अनुसार, इन कैंटर बसों में एक साथ 19 पर्यटक बैठ सकते हैं। बात दें कि ये बसें अन्य सफारी वाहनों की तुलना में अधिक लंबी और ऊंची हैं, जिससे पर्यटकों को बेहतर दृश्य का अनुभव होगा।
बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सुरक्षित
बच्चों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए ये बसें अधिक सुरक्षित मानी जा रही है। इन बसों में बैठकर पर्यटक वन्यजीवों के साथ ही जंगल सफारी का यादगार अनुभव भी ले सकेंगे।
पर्यटकों को मिलेगी पार्क राउंड की सुविधा
अब 10 नई वीविंग कैंटर बसों के संचालन से उन पर्यटकों को बड़ी सुविधा मिलेगी, जो पहले ऑनलाइन बुकिंग न होने की वजह से जंगल सफारी का अनुभव नहीं कर पाते थे। इसके साथ ही ऑनलाइन स्लॉट जल्दी भर जाने से कई पर्यटक नेशनल पार्क पहुंचकर भी सफारी से वंचित रह जाते थे।
गौरतलब है कि नई कैंटर बसों के संचालन के बाद अब पर्यटकों को नेशनल पार्क के गेट पर ही सफारी बुक करने की सुविधा मिलेगी। इन वाहनों से जंगल सफारी घुमने के लिए प्रति व्यक्ति करीब 1150 से 1450 रुपया तक शुल्क देना होगा।




