Begin typing your search above and press return to search.
India News

मेधावी ग्रुप और पतंजलि जापान फाउंडेशन ने जापान में भारतीय युवाओं को कैरियर के वैश्विक अवसर देने वाले एमओयू पर किए साइन

Varta24 Desk
2 May 2025 5:34 PM IST
मेधावी ग्रुप और पतंजलि जापान फाउंडेशन ने जापान में भारतीय युवाओं को कैरियर के वैश्विक अवसर देने वाले एमओयू पर किए साइन
x

गाजियाबाद। भारतीय युवाओं के लिए विदेशी रोजगार के रास्ते खोलने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए, मेधावी ग्रुप और पतंजलि जापान फाउंडेशन (पीजेएफ) ने, भारत और जापान दोनों के वर्कफोर्स की जरूरतों के मुताबिक संयुक्त रूप से कौशल-आधारित कार्यक्रम पेश करने के लिए नई दिल्ली में एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

जापान में सीधे प्लेसमेंट के खुलेंगे अवसर

इस समझौता ज्ञापन पर मेधावी स्किल्स यूनिवर्सिटी (एमएसयू) के को-फाउंडर एवं प्रो-चांसलर कुलदीप सरमा तथा पतंजलि जापान फाउंडेशन (पीजेएफ) के संस्थापक आशुतोष सिंह ने हस्ताक्षर किए।

इस सहभागिता के तहत, दोनों संस्थान अंतर्राष्ट्रीय नौकरी की तैयारी पर विशेष ध्यान देने के साथ एनएसक्यूएफ-संरेखित व्यावसायिक कार्यक्रमों का मिलकर विकास करेंगे। जापान की स्थानीय रोजगार जरूरतों को पूरा करने वाला -खासकर स्वास्थ्य सेवा, कृषि और आतिथ्य जैसे क्षेत्रों में और मानकों पर खरा उतरने वाला एक पाठ्यक्रम तैयार किया जाएगा, जिससे मेधावी छात्रों के लिए जापान में सीधे प्लेसमेंट के अवसर खुलेंगे।

जापानी छात्र भारत में व्यावहारिक प्रशिक्षण करेंगे प्राप्त

इस साझेदारी में फैकल्टी और छात्र एक्सचेंज प्रोग्राम, क्रॉस-बॉर्डर इंटर्नशिप तथा नौकरी करते हुए प्रशिक्षण (OJT) देने की पहल भी शामिल हैं, जो इंडस्ट्री के असल माहौल से रियल टाइम में परिचित कराएंगी। इसी प्रकार जापानी छात्र भी भारत में व्यावहारिक प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।

उद्योग-आधारित प्रशिक्षण एवं अनुसंधान का सपोर्ट करने के लिए एक इंडो-जापानी एक्सीलेंस सेंटर स्थापित किया जाएगा। इसके अलावा, मल्टीलिंगुअल भाषा लैब और हाइब्रिड ई-लर्निंग मॉड्यूल, कम्युनिकेशन की खाई को पाटने तथा इन कार्यक्रमों तक वैश्विक पहुंच को बढ़ाने में मदद करेंगे।

वैश्विक मांग को करे पूरा

समारोह में बोलते हुए, कुलदीप सरमा ने कहा कि यह साझेदारी भारत के युवाओं को वैश्विक रोजगार के दम पर सशक्त बनाने की दिशा में बढ़ाया गया एक कदम है। हमारा लक्ष्य यह है कि उद्योग से जुड़ा प्रशिक्षण और अंतर्राष्ट्रीय प्लेसमेंट देकर एक ऐसा कुशल कार्यबल खड़ा किया जाए, जो वैश्विक मांग को पूरा करे।

नई पीढ़ी की रख रहे बुनियाद

अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए आशुतोष सिंह ने कहा कि मेधावी के साथ हमारी सहभागिता, जापान में शिक्षा को रोजगार से सीधे जोड़ने के लिए डिजाइन की गई है। हम साथ मिलकर वैश्विक स्तर के प्रतिस्पर्धी पेशेवरों की एक नई पीढ़ी की बुनियाद रख रहे हैं।

समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर होने के अवसर पर, दोनों संगठनों के वरिष्ठ अधिकारी, फैकल्टी सदस्य और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Next Story