Begin typing your search above and press return to search.
India News

एनसीआरटीसी ने ‘गणतंत्र गौरव उत्सव’ का किया भव्य और गौरवशाली आयोजन

Shilpi Narayan
24 Jan 2026 6:31 PM IST
एनसीआरटीसी ने ‘गणतंत्र गौरव उत्सव’ का किया भव्य और गौरवशाली आयोजन
x
गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर देशभक्ति गायन प्रतियोगिता आयोजित

गाजियाबाद।एनसीआरटीसी ने 77वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर ‘गणतंत्र गौरव उत्सव’ का भव्य आयोजन किया। राष्ट्रप्रेम, एकता और सांस्कृतिक गौरव के इस अद्भुत संगम के अवसर पर स्टेशन पर इंटर-स्कूल देशभक्ति गायन प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली, गाजियाबाद एवं मेरठ के कई प्रतिष्ठित विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने अलग-अलग समूह में उत्साह और उमंग के साथ भाग लिया। एनसीआरटीसी के विभिन्न निदेशकगण भी इस गौरवपूर्ण आयोजन का हिस्सा बने।

स्टेशन परिसर को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंगा

प्रतिभागियों द्वारा प्रस्तुत देशभक्ति के गीतों ने पूरे स्टेशन परिसर को राष्ट्रप्रेम के रंग में रंग दिया। इन मनमोहक प्रस्तुतियों ने न केवल स्वतंत्रता संग्राम के अमर बलिदानियों का स्मरण कराया, बल्कि उपस्थित हर दर्शक के हृदय में देश के प्रति गर्व और समर्पण की भावना भी जागृत की। हर प्रस्तुति जोश, ऊर्जा और देशभक्ति से ओत-प्रोत रही, जिसे यात्रियों एवं दर्शकों ने तालियों की गड़गड़ाहट से सराहा। प्रतियोगिता के समापन पर उत्कृष्ट प्रस्तुति के आधार पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालयों को सम्मानित किया गया।

यात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया

प्रतियोगिता में अध्ययन पब्लिक स्कूल, मेरठ; एवेन्यू पब्लिक स्कूल, मेरठ; दिल्ली पब्लिक स्कूल, आर. के. पुरम, नई दिल्ली; गौर इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा; नेहरू वर्ल्ड पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद; और परिवर्तन पब्लिक स्कूल, गाजियाबाद के छात्रों ने भाग लिया और उन्हें आधुनिक नमो भारत ट्रेनों में यात्रा करने का अवसर भी मिला। सभी प्रतिभागियों को एनसीआरटीसी अधिकारियों द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में यात्रियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और प्रस्तुतियों का आनंद उठाया।

स्वतंत्रता यात्रा को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रही है

गाजियाबाद नमो भारत स्टेशन पर राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम की 150 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में वंदे मातरम् से जुड़ी एक विशेष प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जा रहा है। यह प्रदर्शनी वंदे मातरम् के ऐतिहासिक महत्व और देश की स्वतंत्रता यात्रा को जीवंत रूप में प्रस्तुत कर रही है और दर्शकों को भावनात्मक रूप से राष्ट्र की गौरवगाथा से भी जोड़ रही है। एनसीआरटीसी नमो भारत स्टेशनों को केवल परिवहन केंद्र नहीं, बल्कि सामाजिक और जीवंत “सोशल हब” के रूप में विकसित करने की दिशा में निरंतर प्रयासरत है और इसी उद्देश्य से एनसीआरटीसी नमो भारत स्टेशनों पर ऐसे प्रेरणादायी कार्यक्रमों का आयोजन करता रहा है।

Next Story