Begin typing your search above and press return to search.
India News

Bigg Boss 19 में नीलम गिरी हुई नॉमिनेट, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए की वोट अपील

Aryan
27 Aug 2025 6:41 PM IST
Bigg Boss 19 में नीलम गिरी हुई नॉमिनेट, अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया के जरिए की वोट अपील
x
आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि शूटिंग से लौटकर उन्होंने बिग बॉस 19 देखा है

नई दिल्ली। टीवी इंडस्ट्री के रियल्टी शो 'बिग बॉस 19' का जोरदार आगाज हो चुका है। इस बार कंटेस्टेंट्स में एक से बढ़कर एक सेलेब्रिटी देखने को मिल रहे हैं। लेकिन इन सबमें भोजपुरी इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस नीलम गिरी का नाम हटकर है। नॉमिनेशन के दौर में नीलम गिरी का नाम भी सामने आ गया है।


नीलम गिरी पहले हफ्ते में हुई नॉमिनेट

नीलम ने अपनी सादगी से फैंस के दिल में खास जगह बना ली है । लेकिन बिग बॉस में कंटेस्टेंट्स की बीच हो रही राजनीति का प्रभाव नीलम पर पड़ा है। पहले ही हफ्ते में नीलम गिरी के नॉमिनेट होने से उनके चाहने वालों को झटका लगा है। इसे लेकर भोजपुरी इंडस्ट्री की एक और बड़ी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे उनके समर्थन में खुलकर सामने आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए फैंस से नीलम के लिए वोट की अपील की है।


आम्रपाली दुबे ने की सोशल मीडिया पर अपील

आम्रपाली दुबे ने सोशल मीडिया पर अपील करते हुए कहा कि शूटिंग से लौटकर उन्होंने बिग बॉस 19 देखा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही उन्हें नीलम गिरी के नॉमिनेट होने की खबर मिली, उन्होंने तुरंत वोट कर दिया। सोशल मीडिया के वीडियो में आम्रपाली कह रही हैं कि अभी-अभी मेरा शूट का पैकअप हुआ है। पैकअप होते ही मैंने कॉस्ट्यूम भी नहीं बदला और सीधे बिग बॉस देखना शुरू कर दिया, क्योंकि जैसा कि हम सब जानते हैं कि हमारी इंडस्ट्री की नीलम गिरी वहां गई हैं। मुझे जानकारी मिली कि नीलम नॉमिनेट हो गई हैं तो मैंने उन्हें वोट किया है।


आम्रपाली दुबे ने फैंस और भोजपुरी दर्शकों से किया निवेदन

आम्रपाली दुबे ने अपने फैंस और भोजपुरी दर्शकों से निवेदन करते हुए कहा कि मेरी आपलोगों से निवेदन है कि आप भी नीलम को वोट करें। उसे बिग बॉस के घर में रहकर अपने आप को साबित करने का समय और मौका दें। गौरतलब है कि आम्रपाली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और उनके फैंस भी इस अपील पर दिल खोलकर कमेंट कर रहे हैं।


बिग बॉस के घर में नीलम गिरी सॉफ्ट टारगेट

बिग बॉस के घर में इस हफ्ते नॉमिनेशन की प्रक्रिया के दौरान घरवालों ने खुलकर एक-दूसरे के नाम लिया और ऐसा करने का कारण भी बताया। इस बार नीलम गिरी के साथ और भी सदस्यों को नॉमिनेट किया गया है, जिनमें अभिषेक बजाज, तान्या मित्तल, गौरव खन्ना, जीशान कादरी, प्रणीत मोरे और नतालिया का नाम शामिल है। कुछ कंटेस्टेंट्स ने नीलम को सॉफ्ट टारगेट बोला और कहा कि वो अब तक खुद को साबित नहीं कर पाई हैं। जबकि कुछ लोगों ने कहा कि वह दूसरे कंटेस्टेंट्स के बातों में रहती हैं और खुद का कोई मजबूत स्टैंड नहीं लेती हैं। वहीं, नीलम कहती हैं कि वह सही से गेम खेल रही हैं और धीरे-धीरे अपना स्थान बना रही हैं।


Next Story